JDU ने सभी विधायकों को पटना बुलाया, BJP बोली- सबसे बात कर के तय करेंगे CM फेस

Nitish Kumar

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 15, 2025, 1:07:00 PM

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को मिली प्रचंड बहुमत की जीत के बाद पटना में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। शनिवार सुबह से ही मुख्यमंत्री आवास पर नेताओं का लगातार आना-जाना जारी है। सबसे पहले JDU के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी CM आवास पहुंचे, जिसके बाद LJP नेता चिराग पासवान समेत NDA के अन्य नेता भी वहां पहुंचे।

इसी क्रम में JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। वे अपने हाथों में नवनिर्वाचित विधायकों की सूची लेकर आए, जिससे भविष्य की सरकार गठन की तैयारियों को लेकर गतिविधियाँ और तेज होने के संकेत मिले। इसके तुरंत बाद फुलवारी से जीत दर्ज करने वाले विधायक श्याम रजक भी CM आवास पहुंचे।

JDU ने अपने सभी विधायकों को पटना बुलाया है और संभावना है कि कल विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई जा सकती है। इस बैठक में सरकार गठन की रणनीति और नेतृत्व पर औपचारिक मुहर लगने की उम्मीद है।

श्याम रजक ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट तौर पर कहा कि बिहार में नेतृत्व का केवल एक ही भरोसेमंद चेहरा है—मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। उन्होंने कहा कि “बिहार में नीतीश कुमार के अलावा कोई दूसरा विकल्प है ही नहीं। NDA सरकार का नेतृत्व वही करेंगे।” रजक का यह बयान सरकार गठन के संकेतों को और मजबूत करता है।

जहाँ तक शपथ ग्रहण की तारीख का सवाल है, रजक ने कहा कि यह पूरी तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तय करेंगे। उन्होंने कहा कि NDA में किसी भी तरह का भ्रम नहीं है और सभी दल एकमत हैं।

इससे पहले वरिष्ठ BJP नेता विनोद तावड़े ने कहा था कि NDA के सभी घटक दल साथ बैठकर ही तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होगा।