बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग जारी है। शाम 6 बजे तक मतदान होगा। सुबह 11 बजे तक 27.65 फीसदी वोटिंग हुई है।
आज की 121 सीटों में 104 सीटों पर सीधा मुकाबला है, जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई है। बिहार की 243 सीटों पर 2 फेज में चुनाव हो रहे हैं। 14 नंवबर को नतीजे आएंगे।इसी बीच दरभंगा जिले से एक अलग ही तस्वीर सामने आई है। जनसुराज पार्टी के दरभंगा प्रत्याशी आर.के. मिश्रा ने आरोप लगाया है कि मतदान की शुरुआत से पहले सुबह हसन चौक पर उनके साथ कुछ लोगों ने दुर्व्यवहार किया।
आर.के. मिश्रा का कहना है कि उन्होंने इस घटना की शिकायत नगर थाना पुलिस से की, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके विरोध में वे सीधे नगर थाना परिसर में धरने पर बैठ गए हैं। मिश्रा का आरोप है कि जो लोग उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे, वे भाजपा समर्थक हैं और चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हलचल बढ़ गई है। स्थानीय प्रशासन की ओर से फिलहाल शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। वहीं, जनसुराज समर्थक भी मौके पर पहुंच गए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
दरभंगा में मतदान के दौरान यह विवाद चुनावी माहौल को और गर्म कर गया है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या धरना जारी रहेगा या कोई समाधान निकलता है।