IRCTC घोटाला केसः राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई जारी, लालू-राबड़ी और तेजस्वी पहुंचे कोर्ट, आज तय हो सकते हैं आरोप

दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में IRCTC और लैंड फॉर जॉब केस में आज सुनवाई होनी है। लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव कोर्ट पहुंच चुके हैं

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 13, 2025, 10:47:00 AM

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज दो अहम मामलों की सुनवाई होनी है — IRCTC घोटाला मामला और लैंड फॉर जॉब (नौकरी के बदले जमीन) केस। इन दोनों मामलों में आज का दिन राजनीतिक तौर पर बेहद अहम माना जा रहा है।

सुबह से ही कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कोर्ट पहुंच चुके हैं। तीनों को लेकर आरजेडी समर्थकों की निगाहें भी कोर्ट पर टिकी हैं।

सबसे पहले IRCTC केस की सुनवाई होगी, जिसमें लालू यादव और उनके परिवार पर होटल आवंटन में अनियमितता के आरोप हैं। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के बदले बेनामी संपत्ति हासिल की। इस मामले में लालू परिवार के अलावा कई कारोबारी और पूर्व अधिकारी भी आरोपी हैं।

इसके बाद लैंड फॉर जॉब केस की सुनवाई होगी। यह मामला लालू यादव के रेल मंत्री कार्यकाल से जुड़ा है। आरोप है कि रेलवे में नौकरी देने के बदले परिवार के नाम पर जमीनें ट्रांसफर कराई गईं। सीबीआई ने दावा किया है कि इस प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ।

पिछली सुनवाई 25 अगस्त 2025 को हुई थी, जिसमें कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने और सबूतों की समीक्षा करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज कोर्ट इस मामले में चार्ज फ्रेम यानी आरोप तय करने पर फैसला सुनाएगा। हालांकि इस दौरान लालू यादव या तेजस्वी यादव की मौजूदगी अनिवार्य नहीं है।


यह मामला साल 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू प्रसाद यादव केंद्र में रेल मंत्री थे। CBI का आरोप है कि इस दौरान IRCTC के दो होटलों (रांची और पुरी) के रखरखाव का ठेका गलत तरीके से सुजाता होटल्स नाम की एक निजी फर्म को दिया गया।

जांच एजेंसी का दावा है कि इस सौदे के बदले में लालू परिवार को पटना में एक बेशकीमती जमीन मिली थी। इस मामले में लालू परिवार के अलावा IRCTC के तत्कालीन ग्रुप जनरल मैनेजर वीके अस्थाना, आरके गोयल और सुजाता होटल्स के निदेशक विजय और विनय कोचर भी आरोपी हैं।