महागठबंधन में 10 सीटों पर फ्रेंडली फाइट, जानिए कहां आमने-सामने हुए राहुल-तेजस्वी और मुकेश सहनी के प्रत्याशी

बिहार में पहले फेज चुनाव का नामांकन शुक्रवार को खत्म हो गया है, लेकिन सीट शेयरिंग की घोषणा नहीं की है। महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने 48 और CPIML ने 18 कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया हैं।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 18, 2025, 9:40:00 AM

बिहार में पहले फेज चुनाव का नामांकन शुक्रवार को खत्म हो गया है, लेकिन सीट शेयरिंग की घोषणा नहीं की है। महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने 48 और CPIML ने 18 कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया हैं।

स्थिति यह थी कि फर्स्ट फेज के नॉमिनेशन के आखिरी दिन RJD, कांग्रेस और VIP सिंबल बांटते रहे। हालात ऐसे बन गए कि 8 सीटों पर महागठबंधन की पार्टियों आमने-सामने हैं।

इसमें 5 पर कांग्रेस और RJD दोनों ने कैंडिडेट उतार दिए हैं। वहीं 3 पर CPI और कांग्रेस ने उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया है। एक सीट पर VIP और RJD के उम्मीदवार आमने-सामने हैं।

वहीं, पिछले 8-10 दिनों से पटना से लेकर दिल्ली तक सीट शेयरिंग और कैंडिडेट्स सिलेक्शन पर माथापच्ची चलती रही, लेकिन इससे कुछ नहीं निकला। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने रूठे नेताओं से फोन पर बात की और मनाने की कोशिश की, लेकिन वो भी विफल रहे। नतीजा बिना लिस्ट जारी किए पार्टियों ने सिंबल बांटे और नामांकन दाखिल

वैशाली 

RJD से अजय कुशवाहा और कांग्रेस से संजीव कुमार

तारापुर

RJD से अरुण शाह और VIP से सकलदेव बिंद

बछवाड़ा

CPI से अवधेश राय के सामने कांग्रेस के गरीब दास

गौरा बौराम

RJD के अफजल अली के सामने VIP के संतोष सहनी

लालगंज

RJD से शिवानी शुक्ला के सामने कांग्रेस के आदित्य राजा

कहलगांव

RJD के रजनीश यादव के सामने कांग्रेस ने प्रवीणकुशवाहा

राजापाकड़

CPI के मोहित पासवान के सामने कांग्रेस की प्रतिमा दास

रोसड़ा

CPI उम्मीदवार लक्ष्मण पासवान के सामने कांग्रेस के बीके रवि

बिहार शरीफ

CPI उम्मीदवार दीप प्रकाश के सामने कांग्रेस के उमर खान

वारिसलिगंज

राजद की अनीता देवी बनाम कांग्रेस के मंटन सिंह