मुंगेर से एक बड़ी राजनीतिक खबर—पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने गुरुवार को जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपनी पत्नी डॉ. ममता के साथ मुंगेर के अनुमंडल कार्यालय में तीन सेट में पर्चा भरा।
नामांकन से पहले शिवदीप लांडे ने जमालपुर शहर का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ युवाओं और महिलाओं की भारी भीड़ नजर आई। लांडे ने शहर के कई मंदिरों में पूजा-अर्चना भी की—जिनमें जुबली वेल स्थित बजरंगबली मंदिर, शनि देव मंदिर, योग माया बड़ी दुर्गा मंदिर, और गौरीपुर सफियासराय का झूर काली माता मंदिर शामिल हैं।
पर्चा भरने के बाद जब वे कार्यालय से बाहर निकले, तो समर्थकों ने फूलमालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर प्राचार्य शंकर कुमार सिंह, शुभम सिंह, मु. नुरुल्लाह, राजू चौरसिया और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
शिवदीप लांडे ने कहा—“खाकी में जनता ने हमें काम करते देखा है, अब मैं प्रतिनिधि के रूप में जनहित में निस्वार्थ सेवा के लिए आया हूं।” उन्होंने बताया कि उन्होंने नौकरी से इस्तीफा देकर जनता की सेवा के लिए यह कदम उठाया है।
मुंगेर से उनका गहरा लगाव बताकर लांडे ने कहा कि वे जनता की अदालत में न्याय और विकास की नई कहानी लिखने आए हैं। उनके मैदान में उतरने से जमालपुर सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है।