मोकामा में पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह धड़ाम से गिरे, जनसभा में अफरा-तफरी

मोकामा विधानसभा चुनाव में बाहुबली नेता अनंत सिंह का मंच भाषण के दौरान टूट गया। यह घटना शनिवार को उनके जनसंपर्क अभियान के दौरान हुई, जिसमें अनंत सिंह बाल-बाल बच गए

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 26, 2025, 1:55:00 PM

मोकामा विधानसभा चुनाव में बाहुबली नेता अनंत सिंह का मंच भाषण के दौरान टूट गया। यह घटना शनिवार को उनके जनसंपर्क अभियान के दौरान हुई, जिसमें अनंत सिंह बाल-बाल बच गए। मंच टूटने का वीडियो सामने आया है।

घटना मोकामा के पूर्वी इलाके के रामपुर-डुमरा गांव में हुई, जहां अनंत सिंह नौरंगा जलालपुर और मालपुर में भी जनसंपर्क कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार, मोकामा विधानसभा क्षेत्र के पूर्वी इलाके डुमरा गांव में रविवार को अनंत सिंह के समर्थन में एक विशाल जनसभा आयोजित की गई थी। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद थे। मंच को विशेष रूप से इस कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया था, लेकिन जैसे ही अनंत सिंह मंच पर पहुंचे, उनका स्वागत करने के लिए भारी संख्या में समर्थक भी मंच पर चढ़ गए। मंच पर अचानक बढ़े भार के कारण उसका एक हिस्सा धराशायी हो गया।

अनंत सिंह सहित मंच पर मौजूद कई लोग मंच टूटने के साथ ही गिट्टी और मिट्टी पर गिर पड़े। समर्थक तुरंत उन्हें संभालने के लिए आगे बढ़े। कुछ ही सेकंड में मंच के आस-पास अफरा-तफरी मच गई। हालांकि कुछ ही देर बाद अनंत सिंह को उनके सुरक्षाकर्मियों और कार्यकर्ताओं ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

घटना के बाद भी समर्थकों का उत्साह कम नहीं हुआ। जैसे ही अनंत सिंह को संभाला गया, चारों ओर से “अनंत सिंह जिंदाबाद” के नारे गूंज उठे। समर्थकों ने अपने नेता के प्रति निष्ठा और समर्थन का खुला प्रदर्शन किया। वहीं, अनंत सिंह ने खुद भी मुस्कुराते हुए समर्थकों को शांत रहने की अपील की और कहा कि “थोड़ा संभल कर, कोई बात नहीं, सब ठीक है।”

हालांकि, अनंत सिंह के करीबी सूत्रों ने कहा कि यह एक दुर्घटना मात्र थी और इसमें किसी की गलती नहीं बताई जा सकती। उनका कहना है कि “लोगों का जोश इतना ज्यादा था कि सभी मंच पर चढ़ गए, और यही वजह रही कि मंच दबाव नहीं झेल सका।”

घटना के बाद अनंत सिंह ने समर्थकों से अपील की कि वे घबराएं नहीं और प्रचार अभियान को जारी रखें। उन्होंने कहा, “मंच टूटा तो क्या हुआ, हमारा हौसला नहीं टूटा। मोकामा की जनता मेरे साथ है।” उनके इस बयान के बाद समर्थकों में एक बार फिर जोश देखने को मिला।