सीट शेयरिंग के बाद भी NDA में तकरारः चिराग की सीट सोनबरसा पर JDU ने उतारा उम्मीदवार, रत्नेश सदा को मिला सिंबल

चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के खाते में गई सोनबरसा सीट को लेकर अब जेडीयू और एलजेपीआर में टकराव खुलकर सामने आ गया है। जेडीयू ने इस सीट से रत्नेश सदा को उम्मीदवार बना दिया है और उन्हें पार्टी का सिंबल भी दे दिया गया है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 14, 2025, 12:00:00 AM

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए के भीतर सीट शेयरिंग के बाद भी खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के खाते में गई सोनबरसा सीट को लेकर अब जेडीयू और एलजेपीआर में टकराव खुलकर सामने आ गया है। जेडीयू ने इस सीट से रत्नेश सदा को उम्मीदवार बना दिया है और उन्हें पार्टी का सिंबल भी दे दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, राजगीर सीट भी एलजेपीआर को दिए जाने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज बताए जा रहे हैं। उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री संजय झा को फटकार लगाई है। इसके बाद संजय झा सीएम हाउस से बाहर निकल गए। अंदरखाने की खबर है कि जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा भी असंतुष्ट हैं और इसी नाराजगी के कारण दोनों एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए।

उधर, जेडीयू ने चुनावी तैयारी तेज कर दी है। पार्टी ने अपने 7 उम्मीदवारों की लिस्ट लगभग फाइनल कर ली है, जिसमें रत्नेश सदा को भी टिकट दिया गया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।

इसी बीच, मोकामा से बाहुबली अनंत सिंह के मैदान में उतरने की चर्चा ने सियासी तापमान और बढ़ा दिया है। अनंत सिंह 14 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।