मुंगेर के तारापुर से चुनाव लड़ेंगे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, 16 अक्टूबर को करेंगे नामांकन

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वे 16 अक्टूबर को सुबह 11 बजे तारापुर नामांकन कार्यालय में अपना पर्चा दाखिल करेंगे

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 13, 2025, 11:52:00 PM

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वे 16 अक्टूबर को सुबह 11 बजे तारापुर नामांकन कार्यालय में अपना पर्चा दाखिल करेंगे। उनके नामांकन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई अन्य बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

इस जानकारी का खुलासा सोमवार शाम उपमुख्यमंत्री के भाई रोहित चौधरी ने अपने आवास पर किया। उन्होंने बताया कि नामांकन के दौरान लगभग 15,000 समर्थकों के जुटने की उम्मीद है और सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

गौरतलब है कि रोहित चौधरी ने पहले जदयू की सदस्यता ग्रहण की थी और पिछले दो साल से तारापुर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रहे थे। हालांकि, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के इस सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद उन्होंने अपना निर्णय वापस ले लिया है।

मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा सीट से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस सीट से वर्तमान में जदयू के विधायक राजीव कुमार सिंह हैं, जिन्होंने उपचुनाव में जीत हासिल की थी। सम्राट चौधरी के चुनाव लड़ने के फैसले के बाद राजीव कुमार सिंह का टिकट कट गया है।