बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे। वोटों की गिनती को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है। 8 बजे से शुरू होने वाली काउंटिंग के लिए 38 जिलों में 46 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं।
मोतिहारी में काउंटिंग सेंटर के बाहर वाटर कैनन लगाई गई है। पटना में सीएम हाउस की सुरक्षा बढ़ाई गई है। सभी मतगणना केन्द्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। 8.30 बजे तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद EVM खुलेंगे। इसके बाद ही रुझान आने लगेंगे। एक राउंड में 14 EVM की गिनती होगी, जिसके लिए हर काउंटिंग सेंटर पर 14 टेबल लगाए गए हैं। सबसे पहले बरबीघा का रिजल्ट आएगा।
दोपहर 12 बजे तक 2 हजार 616 कैंडिडेट्स की सीटों का फैसला लगभग साफ हो जाएगा। इसमें नीतीश सरकार के 29 मंत्री, अनंत सिंह समेत 15 बाहुबली भी शामिल हैं।
इस बार बिहार चुनाव 2 फेज में हुए और 67.10% वोटिंग हुई। ये रिकॉर्ड मतदान रहा। जो 2020 विधानसभा चुनाव से करीब 10% ज्यादा रहा