कांग्रेस की दूसरी सूची जारी: 5 नाम शामिल, 2 मुस्लिम उम्मीदवारों को मिला टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार देर शाम को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में पार्टी ने 5 नेताओं को टिकट दिया है.

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 18, 2025, 10:27:00 PM

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार देर शाम को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में पार्टी ने 5 नेताओं को टिकट दिया है. टिकट पाने वालों में शाश्वत केदार पांडे, मोहम्मद कमरुल होदा, मोहम्मद इरफान आलम, जितेंद्र यादव और मोहन श्रीवास्तव का नाम शामिल है. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 48 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था.

इससे पहले गुरुवार की रात कांग्रेस ने 48 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की थी। उम्मीदवारों में 10 ओबीसी, 9 दलित, 8 भूमिहार, 6 ब्राह्मण, 5 राजपूत, 4 यादव, 4 मुस्लिम, तथा 1-1 आदिवासी और ईबीसी शामिल हैं। आज कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है।

महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर जिस तरह की भागदौड़ दिखी और पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों का सिलसिला चलता रहा. इसका नतीजा ये रहा कि पार्टी पहले चरण के वोटिंग के नामांकन के आखिरी दिन तक अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान करती रही. अब तक कांग्रेस की तरफ से जारी किए गए दोनों लिस्ट को मिला दे तो कांग्रेस ने 53 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है.

2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को राष्ट्रीय जनता दल ने 70 सीटें दी थी. हालांकि पार्टी महज 19 सीटें ही जीत पाई थी. इस कारण से महागठबंधन के बहुत सारे नेताओं ने दावा किया था कि कांग्रेस को ज्यादा सीटें देने की वजह से महागठबंधन की सरकार नहीं बन पाई थी. इस वजह से राजद इस बार कांग्रेस को ज्यादा सीटें नहीं देना चाहती है. हालांकि 53 सीटों पर उम्मीदवार उतारकर पार्टी 70 नंबर की सीटों के आस पास पहुंचती हुई दिख रही है.