45 मिनट तक हेलिकॉप्टर में फंसे चिराग पासवान, खराबी पर पीएम मोदी को किया फोन — खराबी की वजह से परमिशन नहीं मिली

लोजपा (आर) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को 45 मिनट तक हेलिकॉप्टर में बैठना पड़ा। इतनी देर इंतजार के बाद भी उन्हें उड़ान के लिए परमिशन नहीं मिली

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 07, 2025, 12:56:00 PM

लोजपा (आर) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को 45 मिनट तक हेलिकॉप्टर में बैठना पड़ा। इतनी देर इंतजार के बाद भी उन्हें उड़ान के लिए परमिशन नहीं मिली। दरअसल, एयर ट्रैफिक कंट्रोल में खराबी की वजह परमिशन नहीं मिली।

इसके बाद चिराग पासवान ने बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान को फोन लगाया। उनसे कहा कि हेलिकॉप्टर को उड़ने की परमिशन नहीं मिल रही है। इस पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, सबकी वही स्थिति है, ऐसी ही प्रॉब्लम है।

इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया। उनसे भी हेलिकॉप्टर के उड़ान के लिए परमिशन नहीं मिलने की शिकायत की। कहा, 'आज मेरी 9 सभा है, लेकिन पिछले घंटे से मैं हेलिकॉप्टर में बैठा हुआ हूं, उड़ने की परमिशन नहीं है।'

काफी देर इंतजार के बाद चिराग पासवान हेलीपैड के पास खड़े लोगों से मिलने पहुंच गए। लोगों से हाथ मिलाया और चनपटिया सीट से एनडीए कैंडिडेट उमाकांत सिंह को जिताने की अपील की।

करीब एक घंटे 22 मिनट के बाद चिराग पासवान के हेलिकॉप्टर उड़ान की परमिशन मिली।

बेतिया जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा, 'पहले फेज की 121 सीटों में से एनडीए 100 सीट जीत रही है। वहीं अपनी 14 सीटों पर मैं पॉजिटिव हूं।'