चिराग पासवान का तेजस्वी यादव पर तंज, बोले- मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने में कोई परेशानी नहीं है

बिहार की सियासत में चुनावी सरगर्मी तेज़ है। 14 नवंबर को आने वाले चुनाव परिणाम को लेकर नेताओं के बयान और तंज़ का दौर जारी है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 04, 2025, 1:22:00 PM

बिहार की सियासत में चुनावी सरगर्मी तेज़ है। 14 नवंबर को आने वाले चुनाव परिणाम को लेकर नेताओं के बयान और तंज़ का दौर जारी है। इसी बीच, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर तीखा कटाक्ष किया है, जिसमें तेजस्वी ने कहा था कि “14 नवंबर को नतीजे आएंगे और 18 नवंबर को मैं शपथ लूंगा।”

तेजस्वी यादव के इस बयान पर चिराग पासवान ने व्यंग्य करते हुए कहा — “मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन 14 नवंबर को मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर NDA सरकार बनाने जा रही है।”

चिराग पासवान ने आगे कहा कि जनता नीतीश कुमार के कामकाज पर भरोसा करती है और इस बार भी बिहार के लोग विकास की राजनीति को वोट देंगे, न कि वादों और भ्रम की राजनीति को।

“तेजस्वी यादव को सपने देखने का हक है, लेकिन बिहार की जनता हकीकत जानती है। NDA एकजुट है और हम विकास के एजेंडे पर आगे बढ़ रहे हैं।”

वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए बयान पर भी चिराग पासवान ने पलटवार किया। उन्होंने कहा — “क्या कोई मौजूदा प्रधानमंत्री के बारे में इस तरह की बात कह सकता है? हमारे प्रधानमंत्री में निर्णय लेने की क्षमता है। ऐसी बातें कांग्रेस और महागठबंधन को नहीं करनी चाहिए, जहां सारे फैसले एक ही जगह से लिए जाते हैं, चाहे कोई किसी भी पद पर क्यों न हो।”

बिहार की राजनीति में बयानबाज़ी का यह दौर अब तेज़ होता जा रहा है। एक ओर तेजस्वी यादव सरकार बनाने के दावे कर रहे हैं, तो दूसरी ओर चिराग पासवान और NDA नेताओं का कहना है कि “14 नवंबर को NDA की जीत तय है।”

अब देखना होगा कि नतीजों की सुबह किसके लिए नई उम्मीदें लेकर आती है।