अमित शाह से मिले चिराग पासवान, मीटिंग में क्या-क्या हुआ खुद बताया?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तीन दिवसीय बिहार दौरे के आखिरी दिन लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने उनसे मुलाकात की.

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 18, 2025, 12:23:00 PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तीन दिवसीय बिहार दौरे के आखिरी दिन लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने उनसे मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब 15 मिनट तक चली मुलाकात इस बैठक को बिहार चुनाव में एनडीए की “फतह रणनीति" बनाने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने आगामी दिनों में साझा चुनाव प्रचार अभियान चलाने और चुनावी तैयारियों पर गहन चर्चा की. चिराग ने स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य इस चुनाव में 100% स्ट्राइक रेट हासिल करना है. उन्होंने कहा कि एनडीए को महागठबंधन द्वारा बनाए जा रहे झूठे आख्यान का शिकार नहीं होना चाहिए.


चिराग पासवान ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला, उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन में 'सिर फुटौवल चरम पर है' और सहयोगी दल एक-दूसरे के खिलाफ प्रत्याशी उतार रहे हैं, इसे उन्होंने "लठबंधन" करार दिया. चिराग ने सवाल उठाया कि "जब महागठबंधन आपस में ही लड़ रहा है, तो आप कैसे कह सकते हैं कि तेजस्वी उनके नेता हैं?"

उन्होंने दावा किया कि एनडीए गठबंधन सुचारू रूप से चल रहा है, सीटों को लेकर कोई भ्रम नहीं है और हर पार्टी को उचित सम्मान दिया गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने 11 बार बिहार का दौरा किया है, जो राज्य के प्रति उनकी प्राथमिकता को दर्शाता है.

अमित शाह से मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने तत्काल अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि वह आज गोविंदगंज जा रहे हैं, जहां उनके प्रत्याशी राजू तिवारी के नामांकन में जनसभा होगी. चिराग ने विश्वास जताया कि “एनडीए एकजुट है और हम लोगों की ऐतिहासिक जीत होगी