जीत के बाद CM नीतीश से मिले चिराग, मुख्यमंत्री पद को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी

बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद एक ओर जहां एनडीए भारी बहुमत के उत्साह में डूबा हुआ है, वहीं सत्ता परिवर्तन के अगले कदम को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल और अनुमान दोनों तेज हो गए हैं।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 15, 2025, 12:43:00 PM

बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद एक ओर जहां एनडीए भारी बहुमत के उत्साह में डूबा हुआ है, वहीं सत्ता परिवर्तन के अगले कदम को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल और अनुमान दोनों तेज हो गए हैं।

शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री आवास में नेताओं का तांता लगातार लगा रहा। इस क्रम में सबसे चर्चित मुलाकात रही केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की, वो सुबह-सुबह खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे।

चिराग की इस मुलाकात ने पहले से जारी कयासों को और हवा दे दी। एनडीए के भीतर मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई संशय होने की चर्चा भले ही सार्वजनिक रूप से खारिज की जाती रही हो, लेकिन मुलाकातों की बढ़ती संख्या ने राजनीतिक तापमान को और बढ़ा दिया है।

इससे पहले जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा नए विधायकों की सूची लेकर सीएम आवास पहुंचे, जिससे औपचारिक प्रक्रियाओं की शुरुआत का संकेत मिला।

विधायक नितिन नवीन से जब पूछा गया कि क्या मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई असमंजस है, तो उन्होंने साफ कहा कि एनडीए में कहीं कोई भ्रम नहीं है और सभी चीजें तय प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ रही हैं