पश्चिम चंपारण में दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रचार अपने चरम पर पहुंच चुका है। 11 नवंबर को होने वाले मतदान से ठीक दो दिन पहले सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और गायक पवन सिंह का जलवा भी प्रचार अभियान में देखने को मिल रहा है। आज मोतिहारी में उनके कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी, लेकिन यह भीड़ अचानक बेकाबू हो गई।
जानकारी के अनुसार, पवन सिंह जैसे ही मंच पर पहुंचे और जनता को संबोधित करना शुरू किया, हजारों लोग उन्हें देखने के लिए पंडाल की ओर बढ़ने लगे। कुछ लोग तो पंडाल के ऊपर तक चढ़ गए। भीड़ का दबाव इतना बढ़ गया कि पंडाल टूट गया और वहां अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया और पवन सिंह को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। राहत की बात यह रही कि पवन सिंह को किसी प्रकार की चोट नहीं आई।
मौके पर मौजूद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया। बताया जा रहा है कि भीड़ मंच तक पहुंचने की कोशिश कर रही थी, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। पंडाल टूटने से कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया।
मोतिहारी और पश्चिम चंपारण के अन्य इलाकों में भी भोजपुरी स्टार्स और नेताओं की सभाओं में बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं। चुनावी माहौल पूरी तरह गर्म है और सभी प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं। सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हैं ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।
पवन सिंह की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ ने चुनावी माहौल को और ज्यादा रोमांचक और जोशीला बना दिया है।