बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन रहा। शाम पांच बजे जैसे ही चुनाव प्रचार का शोर थमा, उससे पहले तक सियासी पारा अपने चरम पर था। एनडीए और महागठबंधन दोनों ही गठबंधन के दिग्गज नेताओं ने आज जमकर जनसभाएं कीं और वोटरों को साधने की आखिरी कोशिशें कीं।
इसी बीच, मुजफ्फरपुर के पारू में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) प्रमुख चिराग पासवान की सभा में भारी हंगामा देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक, चिराग की यह सभा सुबह 11 बजे तय थी, लेकिन वे करीब पांच घंटे की देरी से, शाम चार बजे पहुंचे। इतने लंबे इंतजार के बाद भीड़ का सब्र टूट गया और माहौल अचानक बिगड़ गया।
जैसे ही मंच पर हलचल शुरू हुई, लोगों के बीच कुर्सियां फेंकी जाने लगीं। कुछ लोग एक-दूसरे से उलझ पड़े, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
चिराग पासवान जब मंच पर पहुंचे, तब भी माहौल पूरी तरह शांत नहीं था। सुरक्षा घेरा तोड़कर कई लोग मंच के पास तक पहुंच गए। स्थिति को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने चिराग को घेर लिया और उन्हें सुरक्षित मंच से उतारकर बाहर ले जाया गया। बताया जा रहा है कि चिराग पासवान ने महज पांच मिनट तक ही भाषण दिया और फिर सभा स्थल से रवाना हो गए।
इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने कहा कि हालात अब नियंत्रण में हैं। वहीं, लोजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कुछ शरारती तत्वों ने जानबूझकर सभा में हंगामा कराया।