पटना में छोटे सरकार के आवास पर जश्न, अनंत-अमरेंद्र पांडे रिकॉर्ड वोट से जीते

सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और कई सीटों के रुझान अब सामने आने लगे हैं।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 14, 2025, 3:44:00 PM

सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और कई सीटों के रुझान अब सामने आने लगे हैं।

सबसे बड़ी ख़बर मोकामा और कुचायकोट से है, जहाँ जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह और अमरेंद्र पांडे रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कर चुके हैं। मोकामा में मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा—यहाँ अनंत सिंह का सामना सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी से था। क्षेत्र में अनंत सिंह के समर्थक पूरे उत्साह में हैं, पोस्टर लगे हैं जिनमें लिखा है—“जेल का ताला टूटेगा, मेरा शेर छूटेगा।” छोटे सरकार के घर पर जश्न और भोज शुरू हो चुका है।

उधर दानापुर में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। लगातार बढ़त बनाए हुए बाहुबली रीतलाल अब पीछे हो गए हैं और बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने बढ़त बना ली है। इसी तरह तरारी से बीजेपी के विशाल प्रशांत और रघुनाथपुर से ओसामा आगे चल रहे हैं।

लालगंज से राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला पीछे हैं, जबकि ब्रह्मपुर में लोजपा (आर) के हुलास पांडे बढ़त बनाए हुए हैं।

इस चुनाव में 243 सीटों में से 15 सीटें ऐसी हैं जहाँ खुद बाहुबली या उनके परिवार के सदस्य मैदान में हैं। इनमें से 8 उम्मीदवार NDA से और 7 महागठबंधन से चुनाव लड़ रहे हैं। यही वजह है कि इन सीटों पर मुकाबला और भी दिलचस्प और रोमांचक बन गया है।