पटना के AN कॉलेज में आज मतगणना होनी है। राजधानी के 14 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसे लेकर रूट को डायवर्ट कर दिया गया है।
हालांकि इस दौरान इमरजेंसी गाड़ियां जा सकती हैं। एम्बुलेंस, अग्निशमन और न्यायिक कार्य से जुड़ी गाड़ी जा सकती है। सुबह 5 बजे से ही ट्रैफिक रूट डायवर्ट रहेगा।
मतगणना के दौरान एएन कॉलेज के आसपास के सभी रूट बंद रहेंगे। पाटलिपुत्र, राजापुर पुल, शिवपुरी समेत कई जगहों से बोरिंग रोड के लिए गाड़ियां नहीं चलेंगी।
स्ट्रॉन्ग रूम में तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था (थ्री-टियर सिक्योरिटी) लागू की गई है। इसमें पहला स्तर सीएपीएफ के नियंत्रण में, सीआईएसएफ की 1 प्लाटून और सीआरपीएफ की 2 प्लाटून तैनात हैं।
वहीं, दूसरा स्तर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP) की 1 कंपनी। तीसरा स्तर जिला सशस्त्र पुलिस (DAP) के 12 सेक्शन हैं। इसके अलावा 3 एएसपी/डीएसपी, 13 पुलिस पदाधिकारी और 12 मजिस्ट्रेट 24 घंटे निगरानी में हैं।
सीसीटीवी कैमरों से हर पल निगरानी की जा रही है और किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं है।
बोरिंग रोड चौराहा से एएन कॉलेज ।
मोहिनी मोड से सहदेव महतो मार्ग।
बोरिंग रोड पानी टंकी मोड़ से एएन कॉलेज ।
शिवपुरी रेलवे क्रॉसिंग से एएन कॉलेज (दुर्गा मंदिर) मोड़ तक गाड़ियां नहीं चलेंगी।
कॉमर्शियल गाड़ियां यहां नहीं जाएंगी
राजापुर पुल से हड़ताली चौक, बोरिंग रोड क्रॉसिंग तक वाहन नहीं चलेंगे।
पाटलिपुत्रा गोलंबर से पानी टंकी और एएन कॉलेजकी ओर वाहन नहीं जाएंगे।