AIMIM उम्मीदवार की नामांकन सभा में बिरयानी की जमकर हुई लूट, धक्का-मुक्की और हाथापाई भी

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रहे हैं

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 16, 2025, 9:00:00 PM

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रहे हैं और पहले चरण के लिए नामांकन का दौर जोरों पर है। इस चुनावी माहौल के बीच, किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के उम्मीदवार तौसीफ आलम के एक कार्यक्रम में बिरयानी की जमकर लूट हुई। इस दौरान लोगों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई भी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

तौसीफ आलम ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पूर्व उन्होंने एक दुआ कार्यक्रम 'फातेहा खानी' का आयोजन किया था, जहां हजारों की संख्या में भीड़ जमा हुई थी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम में पहुंचे लोगों के लिए बिरयानी की व्यवस्था की गई थी, जिसके बांटने के दौरान लोग एक-दूसरे को धक्का देते नजर आए और बिरयानी पाने के लिए हाथापाई की नौबत भी आ गई।

चूंकि आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में इस तरह का प्रलोभन देना कानून अपराध की श्रेणी में आता है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह घटना आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला हो सकती है।

इस मामले पर उम्मीदवार तौसीफ आलम ने सफाई देते हुए कहा कि यह केवल फातेहा खानी थी, जिसके लिए बिरयानी बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जुटी भीड़ उनसे प्रेम करने वाले लोगों की थी।