भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 13, 2025, 1:49:00 PM

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच सियासी हलचल तेज है। इसी बीच खबर आई है कि भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव में उतरेंगी।

कुछ समय पहले ही ज्योति सिंह पवन सिंह के साथ चल रहे विवाद के बीच जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर से मुलाकात के लिए पहुंची थीं। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह उनकी पार्टी से चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन अब स्पष्ट हो गया है कि यह योजना संभव नहीं हो पाई।

इसके पहले उन्होंने यह भी जानकारी साझा की थी कि वह राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेताओं से भी मुलाकात कर चुकी हैं। हालांकि वहां भी सीट और समर्थन को लेकर कोई अंतिम समझौता नहीं हो सका। यही वजह है कि अब उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।