बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सियासी बयानबाज़ी अपने चरम पर है। इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा और विवादास्पद हमला बोला है।
रोहिणी आचार्य ने एक बयान में कहा, “भारतीय जनता पार्टी में बलात्कारियों का जमघट है, वहां ऐसे लोगों की भरमार है जो महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराधों में लिप्त रहे हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ़ महिलाओं की सुरक्षा की बातें करती है, लेकिन हकीकत में उसकी पंक्तियों में ऐसे लोग भरे पड़े हैं जिन पर दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों के आरोप लगे हैं।
रोहिणी ने कहा, “जो खुद को महिलाओं का रक्षक बताते हैं, वही सबसे बड़े पाखंडी हैं। भाजपा के नेता मंचों से नारी सम्मान की बातें करते हैं, लेकिन उनके कर्म कुछ और ही कहानी बयां करते हैं।”
इसके साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तीखा वार किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा के भीतर महिलाओं को लेकर नीतीश कुमार का बयान बेहद आपत्तिजनक था, जो यह दर्शाता है कि उनके मन में महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव नहीं है।
अपने भाई तेज प्रताप यादव से जुड़े सवाल पर रोहिणी ने स्पष्ट किया कि वे उनके लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगी। उन्होंने कहा, “तेज प्रताप यादव की पार्टी अलग है और हमारी पार्टी अलग। मैं आरजेडी के उम्मीदवारों के लिए ही प्रचार करूंगी, जहां जनता बुलाएगी वहां जाऊंगी।” हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि “तेज प्रताप मेरे छोटे भाई हैं, उन पर मेरा आशीर्वाद हमेशा रहेगा।”
रोहिणी के इस बयान से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। भाजपा ने उनके आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि आरजेडी चुनाव में हार की बौखलाहट में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रही है। चुनावी सरगर्मी के बीच यह बयान अब चर्चा का मुख्य विषय बन गया है।