जीत से पहले अनंत सिंह ने शुरू की जश्न की तैयारी, फेसबुक पर निमंत्रण दिया, यूजर्स बोले- बिना काउंटिंग के जश्न

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए कल यानी 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। रिजल्ट 14 नवंबर को आएगा, लेकिन इससे पहले अनंत सिंह ने जीत के जश्न की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 10, 2025, 5:36:00 PM

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान कल यानी 11 नवंबर को होने जा रहा है। नतीजे 14 नवंबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले ही मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने जीत का जश्न मनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

पटना स्थित उनके आवास पर टेंट लगने का काम शुरू हो चुका है। अनंत सिंह ने अपने फेसबुक पेज से एक पोस्ट कर 14 नवंबर को अपने समर्थकों को आमंत्रित किया है। पोस्ट में लिखा गया है — “मोकामा विधानसभा के सभी NDA कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं शुभचिंतकों को हार्दिक निमंत्रण। आपका आगमन हमारा सम्मान होगा। हम आपके स्वागत में पलक बिछाए बैठे हैं।”

अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। कोई इसे ‘कॉन्फिडेंस’ कह रहा है तो कोई ‘ओवरकॉन्फिडेंस’। एक यूज़र ने लिखा — “बिना टिकट मिले नॉमिनेशन और बिना सर्टिफिकेट मिले जश्न की तैयारी... इसे कहते हैं छोटे सरकार वाला कॉन्फिडेंस।”

वहीं दूसरे ने लिखा — “कॉन्फिडेंस हो तो अनंत कुमार सिंह जैसा!”

जानकारी के मुताबिक, 12 नवंबर को हलवाइयों की टीम अनंत सिंह के आवास पर पहुंचेगी, जो करीब 50 हजार लोगों के लिए खाना तैयार करेगी। बताया जा रहा है कि 1 लाख लाल रसगुल्ले यानी गुलाब जामुन बनाने का ऑर्डर दिया गया है। इसके लिए एक पूरे टैंकर दूध की भी व्यवस्था की गई है।

खाने के मेन्यू में काला रसगुल्ला, आलू-गोभी की सब्जी, मिक्स वेज, पूरी और कई अन्य व्यंजन शामिल होंगे। लोगों के लिए दो बड़े पंडाल लगाए जा रहे हैं, जहां जश्न का माहौल होगा।

अब देखना यह है कि यह कॉन्फिडेंस 14 नवंबर को वास्तविक जीत में बदलता है या नहीं। लेकिन एक बात तो तय है — अनंत सिंह ने एक बार फिर पूरे बिहार का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।