औरंगाबाद में राहुल का तंजः पूछा– नीतीश को हटाने का प्लान तैयार है न, वे 20 साल से सरकार चला रहे, लेकिन चल नहीं रही है

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज बिहार के औरंगाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने मंच पर पहुंचते ही लोगों से पूछा, कैसे हैं आप लोग

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 04, 2025, 1:49:00 PM

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज बिहार के औरंगाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने मंच पर पहुंचते ही लोगों से पूछा, कैसे हैं आप लोग। मूड कैसा है आपका। नीतीश जी को हटाने का प्लान है आपका। और इसी के साथ सभा का माहौल गर्म हो गया।

राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “बीस साल से नीतीश जी सरकार चला रहे हैं, लेकिन सरकार चल नहीं रही है।” उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की सरकार अब दिल्ली से, मोदी जी के ऑर्डर पर चल रही है।

राहुल ने कहा कि “यहां बिहार के युवाओं और किसानों के लिए सरकार के पास जमीन नहीं है, लेकिन मोदी जी के पास अडाणी और अंबानी के लिए बहुत जमीनें हैं।”

उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर चुनावों में हेराफेरी करने का भी आरोप लगाया। राहुल ने कहा, “अमित शाह जानते हैं कि वो बिहार का चुनाव नहीं जीत सकते। इन लोगों ने महाराष्ट्र और हरियाणा में वोट चोरी की, अब बिहार में भी वही करने की तैयारी है।”

सभा में राहुल गांधी ने युवाओं से सीधा सवाल किया — “जब आप दुबई और बेंगलुरु जैसे शहर बना सकते हैं, तो बिहार में ऐसा क्यों नहीं कर पाते?” उन्होंने कहा कि बिहार के लोग पूरे देश और विदेश में अपने परिश्रम से नाम कमा रहे हैं, लेकिन अपने ही राज्य में उन्हें मौके नहीं मिलते।

शिक्षा व्यवस्था पर बोलते हुए राहुल ने कहा — “एक समय था जब नालंदा यूनिवर्सिटी पूरी दुनिया में मशहूर थी। जापान, कोरिया और इंग्लैंड से लोग यहां पढ़ने आते थे। आज हालत यह है कि बिहार की यूनिवर्सिटियों का नाम पेपर लीक से जोड़ा जाता है। जिनकी सेटिंग है, वही परीक्षा में पास होते हैं, बाकी युवा देखते रह जाते हैं।”

सभा के अंत में राहुल गांधी ने युवाओं से अपील की कि वे बदलाव के लिए एकजुट हों और बिहार को उसकी पुरानी पहचान — शिक्षा, सम्मान और विकास — वापस दिलाएं।