अनंत सिंह को 14 दिनों की जेल, आधी रात घर से हुई गिरफ्तारी

पटना से बड़ी खबर — मोकामा में आरजेडी नेता दुलारचंद यादव की हत्या मामले में पुलिस ने बाहुबली नेता और जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 02, 2025, 4:07:00 PM

पटना से बड़ी खबर — मोकामा में आरजेडी नेता दुलारचंद यादव की हत्या मामले में पुलिस ने बाहुबली नेता और जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार देर रात करीब 150 पुलिसकर्मियों की टीम, पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में, अनंत सिंह के बेढ़ना स्थित कारगिल चौक के घर पहुंची और उन्हें हिरासत में लिया।

गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह को ब्लैक स्कॉर्पियो में सवार कर पटना लाया गया, जहां उन्हें सिविल कोर्ट में पेश किया गया। सीजेएम कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अनंत सिंह से करीब 11 घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा कि हत्या की वारदात के वक्त वे अपने काफिले से आगे निकल चुके थे और पीछे क्या हुआ, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर लिए हैं और आगे की जांच जारी है।

वहीं, मारे गए आरजेडी नेता दुलारचंद यादव के पोते नीरज कुमार ने भावुक बयान दिया है। उन्होंने कहा, “जब तक अनंत सिंह को फांसी नहीं होगी, तब तक दादा का ब्रह्मभोज नहीं करेंगे।”

इस गिरफ्तारी पर जनसुराज पार्टी के मोकामा से उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी ने कहा, “यह एक अच्छा कदम है, लेकिन देर से आया है। जब एफआईआर दर्ज हुई थी, उसी वक्त कार्रवाई होनी चाहिए थी। देर आए, दुरुस्त आए।”

पटना पुलिस इस मामले को हाई-प्रोफाइल केस मान रही है। दुलारचंद यादव की हत्या के बाद से ही मोकामा और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल बना हुआ था। पुलिस अब इस केस से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।