मोकामा में आज अनंत सिंह का नामांकनः समर्थकों की भीड़ जुटी, खाने-पीने का खास इंतजाम

बाहुबली नेता अनंत सिंह आज मोकामा सीट से नामांकन करेंगे। उनको पार्टी का सिंबल भी मिल गया है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 14, 2025, 10:35:00 AM

मोकामा विधानसभा सीट एक बार फिर सियासी गर्मी में है। बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह आज मोकामा से नामांकन करने जा रहे हैं। उन्हें पार्टी का सिंबल भी मिल चुका है, और इस मौके पर इलाके में जश्न जैसा माहौल है।

सुबह से ही कारगिल मार्केट में अनंत सिंह के समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगे हैं, जिनमें अनंत सिंह के साथ जदयू के बड़े नेताओं की तस्वीरें भी नजर आ रही हैं। समर्थकों के लिए खाने-पीने का इंतजाम किया गया है, और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

अनंत सिंह ने पिछले कई दिनों से लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया है। वे घर-घर जाकर लोगों को नामांकन में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे थे। रविवार को भी उन्होंने मोकामा में बाइक रैली निकाली थी, जिसमें वे खुद पिछली सीट पर बैठे नजर आए।

सूत्रों के मुताबिक, उनके नामांकन के दौरान हजारों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। प्रशासन ने ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

मोकामा की इस सीट पर अनंत सिंह की एंट्री से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। अब नजरें इस बात पर टिकी हैं कि बाहुबली नेता की लोकप्रियता क्या एक बार फिर वोटों में तब्दील हो पाएगी।