बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार, 25 अक्टूबर को खगड़िया और मुंगेर में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएँ कीं। भीड़ से भरे पंडाल को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार को फिर से जंगलराज से मुक्त रखना है और राज्य की बहू-बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी है। शाह ने कहा, “मुझे लगा था कि छठ पर्व के बीच कौन आएगा, लेकिन पूरा पंडाल खचाखच भरा है। यह चुनाव किसी को विधायक या मुख्यमंत्री बनाने का नहीं, बल्कि यह तय करने का है कि बिहार को विकास चाहिए या जंगलराज।”
अमित शाह ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकारों में 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले हुए। उन्होंने सवाल उठाया कि जिनका रिकॉर्ड घोटालों से भरा है, वे बिहार का विकास कैसे कर सकते हैं। शाह ने दावा किया कि बिहार का वास्तविक विकास केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं।
तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए शाह ने कहा, “100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। तेजस्वी अपने पिता लालू यादव के शासन को देखें, जब हत्या, लूट, और डकैती आम बात थी। हमारे 20 साल के शासन में एक भी जघन्य नरसंहार नहीं हुआ।”
शाह ने जनता से अपील की कि वे एनडीए को फिर से सत्ता में लाएं, ताकि बिहार विकास की राह पर आगे बढ़ता रहे।