उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा उनकी पत्नी, मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव, आगामी बिहार विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जोरदार प्रचार करने जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव 2 नवंबर को छपरा में और 3 नवंबर को रघुनाथपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वे खेसारी लाल यादव और ओसामा सहाब के लिए जनता से समर्थन की अपील करेंगे।
अखिलेश और डिंपल यादव का यह दौरा न केवल बिहार में समाजवादी पार्टी के संगठन को मजबूती देने की रणनीति के तहत है, बल्कि उत्तर प्रदेश की सीमावर्ती राजनीति पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव अपने भाषणों में समाजवाद, सामाजिक न्याय और विकास के मुद्दों को प्रमुखता देंगे, वहीं डिंपल यादव महिलाओं और युवाओं से सीधे संवाद करेंगी।
खेसारी लाल यादव, जो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता हैं, अपने करिश्मे और जनसंपर्क से पहले ही सुर्खियों में हैं। ऐसे में अखिलेश और डिंपल यादव का प्रचार अभियान इन उम्मीदवारों के लिए बड़ा राजनीतिक बल साबित हो सकता है।
इन जनसभाओं को लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं।