प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में मेगा रोड शो किया और इसके बाद पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका। इससे पहले उन्होंने आरा और नवादा में जनसभाएं भी कीं।
फूलों से सजी गाड़ी से 2.8 किमी का लंबा रोड शो दिनकर चौक से शुरू हुआ।
करीब 40 मिनट चला रोड शो उद्योग भवन पहुंच कर खत्म हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री हाथ में पार्टी सिंबल कमल का फूल लेकर हाथ जोड़ कर अभिवादन किया।
कुछ लोग घर की छत से पीएम की आरती उतारते नजर आए, कई जगह फूलों की बारिश कर उनका स्वागत हुआ। 'मोदी जिंदाबाद' के नारे लगे।
गाड़ी में PM मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री नितिन नवीन, दानापुर से प्रत्याशी रामकृपाल यादव, संजीव चौरसिया भी रथ पर मौजूद रहे।
इस रोड शो के जरिए पीएम मोदी पटना की 14 विधानसभा को साधने की
कोशिश है।