RJD MLC सुनील सिंह के खिलाफ केस दर्ज, बोले थे- बिहार में नेपाल जैसा नजारा देखने को मिलेगा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतगणना से पहले सियासी बयानबाजी अब विवादों में घिरता नजर आ रहा

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 13, 2025, 10:00:00 PM

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतगणना से पहले सियासी बयानबाजी अब विवादों में घिरता नजर आ रहा है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सुनील सिंह के एक विवादित बयान को लेकर पटना के साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, एमएलसी सुनील सिंह ने कथित अपने बयान में कहा था कि अगर इस बार मतगणना में गड़बड़ी हुई तो बिहार में भी नेपाल जैसा नजारा देखने को मिलेगा. जिसके बाद सियासी भूचाल मच गया है

सुनील सिंह के इस बयान को लेकर प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है. पुलिस के मुताबिक, इस बयान से समाज में वैमनस्य, घृणा और अशांति फैलने की संभावना बनती है. जिसके मद्देनज़र पटना साइबर थाना ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है. भड़काऊ बयान देने के आरोप में राजद नेता सुनील सिंह के खिलाफ BNS की धारा 174, 353, 352, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123(4) और 125 तथा IT एक्ट की धारा 66 के तहत FIR दर्ज की गई.

पटना साइबर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वे 13 नवंबर को दोपहर की ड्यूटी पर थीं. लगभग शाम 4:10 बजे उन्हें सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म के माध्यम से जानकारी मिली कि राजद एमएलसी सुनील सिंह द्वारा मतगणना को लेकर भड़काऊ शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है. पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है

हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला दर्ज होने के बाद एमएलसी सुनील सिंह से पुलिस पूछताछ करेगी या उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने पूरे प्रकरण की वीडियोग्राफिक और डिजिटल साक्ष्य एकत्रित करना शुरू कर दिया है. मतगणना से पहले सुनील सिंह के इस बयान ने बिहार की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है, जहां एक ओर प्रशासन अलर्ट मोड में है, वहीं राजनीतिक गलियारों में इस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.