3 बजे तक 60.40% वोटिंग, तेजस्वी बोले- मन गदगद है

बिहार विधानसभा के दूसरे और आखिरी फेज के लिए 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग जारी है। दोपहर 3 बजे तक 60.40% मतदान हुआ है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 11, 2025, 4:41:00 PM

बिहार विधानसभा के दूसरे और आखिरी फेज के लिए 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग जारी है। दोपहर 3 बजे तक 60.40% मतदान हुआ है। जो पहले फेज से लगभग 6 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं मुस्लिम बहुल किशनगंज में सबसे ज्यादा 66.10% मतदान हुआ है, जबकि सबसे कम नवादा में 53.17% वोटिंग हुई है।

गयाजी में मतदान के बाद केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने दावा किया कि दूसरे फेज की 122 सीटों में से 80 हम जीतने वाले हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा है कि, लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं। मेरा मन गदगद है।

अररिया में बीजेपी और कांग्रेस समर्थक भिड़ गए। कांग्रेस समर्थकों का आरोप है कि बीजेपी वालों ने पटक-पटक कर मारने की बात कही। बेतिया में पैसा लेते दो राजद समर्थकों को गिरफ्तार किया है।

नवादा के हिसुआ से BJP प्रत्याशी अनिल सिंह को धरिया गांव के लोगों ने खदेड़ दिया। लोगों का कहना था कि आपने कोई काम नहीं किया है।