बिहार विधानसभा चुनाव, तारीखों का शाम 4 बजे ऐलान संभव, दो चरणों में मतदान की संभावना

बिहार विधानसभा चुनाव, तारीखों का शाम 4 बजे ऐलान संभव, दो चरणों में मतदान की संभावना

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 06, 2025, 10:20:00 AM

बिहार के लिए आज का दिन बेहद अहम है। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल के बीच आज निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। शाम 4 बजे दिल्ली में निर्वाचन आयोग की एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है। ऐसी उम्मीद है कि संवाददाता सम्मेलन के दौरान आयोग बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव कराए जाने की तारीखों का ऐलान कर सकता है। यह भी संभावना है कि दो चरणों में बिहार चुनाव कराए जा सकते हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने भी पटना में दो दिवसीय दौरे के बाद आयोजित प्रेसवार्ता में रविवार को बताया था कि चुनाव और उसके चरणों की घोषणा जल्द होगी। ज्ञानेश कुमार ने बिहार के लोगों से अपील की कि लोक आस्था के महापर्व छठ की तरह चुनाव को लोकतंत्र के महापर्व के रूप में उत्साहपूर्वक मनाएं। मतदान अवश्य करें।

2020 में बिहार में 3 फेज में चुनाव हुए थे। 20 अक्टूबर से 7 नवंबर तक वोटिंग हुई। 10 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया गया था। 2015 में 5 फेज में वोटिंग हुई थी। 12 अक्टूबर से 5 नवंबर तक मतदान हुआ। 8 नवंबर को चुनाव नतीजे आए थे।।