समस्तीपुर में BJP बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, बुलेट सवार अपराधियों ने मारी 3 गोली

समस्तीपुर जिले के खानपुर इलाके में बुधवार की शाम अपराधियों ने एक बड़ी और सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। भाजपा के बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 25, 2025, 9:28:00 AM

समस्तीपुर जिले के खानपुर इलाके में बुधवार की शाम अपराधियों ने एक बड़ी और सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। भाजपा के बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

मृतक की पहचान 30 वर्षीय रूपक कुमार के रूप में हुई है, जो भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्ष थे। जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम रूपक कुमार अपने घर के बाहर टहल रहे थे। उसी दौरान बाइक पर सवार चार अपराधी वहां पहुंचे और अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमले में रूपक कुमार को तीन से अधिक गोलियां लगीं, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सभी अपराधी फरार हो चुके थे। परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल रूपक कुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना समस्तीपुर के खानपुर थाने के शादीपुर घाट के पास की है। मृतक की पहचान 30 साल के रूपक कुमार के रूप में हुई है।

वारदात के बाद पुलिस जांच में जुटी है। वहीं देर रात एसपी अरविंद प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। लापरवाही पर खानपुर थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।