बिहार के बेगूसराय में जदयू नेता की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है।
बता दें कि बेगूसराय के पीरनगर वार्ड नंबर-10 में सोमवार देर रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब 37 वर्षीय जदयू नेता नीलेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, नीलेश रोज़ की तरह खाना खाकर मवेशियों के बथान में सोने गए थे। तभी करीब आधी रात को छह से अधिक हथियारबंद बदमाश वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
गोली नीलेश की छाती, गर्दन और आंख के पास लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोलीबारी की आवाज सुनते ही घरवाले दौड़े, लेकिन बदमाश हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए।
मृतक के पिता रामबली महतो ने बताया कि घटना के दौरान गांव के ही कुछ लोगों को भागते हुए देखा गया। उन्होंने दावा किया कि पुरानी जमीन विवाद की वजह से तनाव की स्थिति पहले भी बन चुकी थी। हालांकि, हाल के दिनों में किसी तरह का खुला विवाद नहीं था।
घटना की सूचना मिलते ही मंझौल डीएसपी और छौड़ाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है, जो मौके से साक्ष्य जुटाने में लगी है।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की त्वरित जांच का आश्वासन दिया है।