सुपौल: सीतापुर वार्ड-10 में व्यक्ति की गला रे*तकर ह*त्या, पुलिस ने शुरू की जांच

सुपौल: सीतापुर वार्ड-10 में व्यक्ति की गला रे*तकर ह*त्या, पुलिस ने शुरू की जांच

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 18, 2025, 12:30:00 PM

सुपौल जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात को एक भयावह घटना सामने आई। सीतापुर वार्ड नंबर-10 निवासी राम प्रसाद देव की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस के मार्गदर्शन में वीरपुर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार का इस्तेमाल कर राम प्रसाद देव की बेरहमी से हत्या की। घटनास्थल से मिले साक्ष्यों से पता चला कि हत्या में धारदार हथियार का प्रयोग हुआ। मृतक के परिवार ने आशंका जताई है कि हत्या राम प्रसाद देव के विवादित रिश्तेदार गोतिया द्वारा की गई हो सकती है, जिनसे पहले से ही मृतक का झगड़ा चल रहा था। परिवार का मानना है कि इसी रंजिश के चलते हत्या की गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लिखित आवेदन और बयान के आधार पर पुलिस ने विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है। वीरपुर थाना की टीम मामले की गहन जांच कर रही है, जिसमें पारिवारिक कलह, जमीन विवाद और हालिया तनाव को विशेष रूप से शामिल किया गया है।

पुलिस संभावित आरोपियों की गतिविधियों, उनके ठिकानों और घटना से पूर्व की परिस्थितियों का भी पता लगा रही है। क्षेत्र में सुरक्षा बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।

एसपी शरथ आरएस ने कहा, "अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। स्थानीय लोगों से अपील है कि यदि किसी के पास घटना से संबंधित कोई जानकारी हो तो वह तुरंत पुलिस को दें।"