छात्रा की गोली लगने से मौत, परिवार बोला-गिर गई थी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सीने के पास मिली बुलेट

सुपौल जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 15, 2026, 9:50:00 AM

सुपौल जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई। मृतका की पहचान अपेक्षा सिंह के रूप में हुई है। घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। उस वक्त अपेक्षा अपने घर में बैठकर टीवी देख रही थी।

अजीब बात यह है कि शुरुआत में परिजनों ने इस घटना को सीढ़ी से गिरने से हुई मौत बताया। मृतका के चाचा ने पुलिस को दिए गए आवेदन में भी गोली लगने का कोई जिक्र नहीं किया। हालांकि, पूरे मामले ने तब नया मोड़ ले लिया, जब पोस्टमॉर्टम के दौरान डॉक्टरों ने छात्रा के शरीर से गोली बरामद की।

इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर ठाकुर प्रसाद के अनुसार, अपेक्षा की मौत बुलेट इंज्युरी से हुई है। गोली सीने के पास लगी थी, जो जानलेवा साबित हुई। पोस्टमॉर्टम के दौरान निकाली गई गोली को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि अस्पताल ले जाने से पहले मृतका के कपड़े बदले गए थे, जिससे पूरे मामले पर संदेह और गहरा गया है। पुलिस इसे बेहद गंभीर मानते हुए हर एंगल से जांच कर रही है। यह हादसा है या फिर किसी साजिश के तहत की गई वारदात, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा।

मृतका अपेक्षा सिंह भीमनगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी रूपेश सिंह की बेटी थी। बताया जा रहा है कि मृतका के पिता पेशे से संवेदक हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव को घर ले गए।

अपेक्षा की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। वहीं इलाके में भी इस घटना को लेकर दहशत और कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।