सारण में चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पर कार्रवाई, 29 महिला प्रशिक्षु सिपाहियों का वेतन रोका

सारण में चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पर कार्रवाई, 29 महिला प्रशिक्षु सिपाहियों का वेतन रोका

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 17, 2025, 3:23:00 PM

सारण जिले में चुनाव से जुड़ी ड्यूटी में अनियमितता बरतने पर 29 महिला प्रशिक्षु सिपाहियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया गया है। इन सभी सिपाहियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। साथ ही प्रत्येक को तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। यह कार्रवाई सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष के आदेश पर की गई।

उपस्थिति जांच में सामने आई बड़ी लापरवाही

एसएसपी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के मतदान एवं मतगणना के बाद की गई उपस्थिति जांच में पता चला कि 29 प्रशिक्षु महिला सिपाही बिना किसी पूर्व सूचना या छुट्टी की अनुमति के ड्यूटी से अनुपस्थित थीं।
– 13 नवंबर की रात मतगणना के दौरान 19 सिपाही गैरहाजिर थीं।
– 15 नवंबर की सुबह नियमित उपस्थिति में 10 अन्य प्रशिक्षु सिपाही गायब पाई गईं।

विभागीय नियमों का गंभीर उल्लंघन

बिना सूचना दिए ड्यूटी से अनुपस्थित रहना पुलिस विभाग के नियमों के तहत गंभीर गलती मानी जाती है। इसी आधार पर विभाग ने 13 और 15 नवंबर का वेतन रोकने का निर्णय लिया है।

सभी सिपाहियों को चेतावनी दी गई है कि निर्धारित समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ आगे की विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी।