सिपाही बनने का सपना चकनाचूर: दौड़ रहे 2 अभ्यर्थियों को हाईवा ने रौंदा, मौके पर मौत

रोहतास जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां गुरुवार सुबह पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे दो छात्रों की तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से मौत हो गई।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 25, 2025, 2:33:00 PM

रोहतास जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां गुरुवार सुबह पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे दो छात्रों की तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा बंजारी सीमेंट फैक्ट्री के पास समहुता गांव के नजदीक हुआ।

मृतक छात्रों की पहचान काराकाट थाना क्षेत्र के मुंजी डिहरा गांव निवासी रंजन कुमार और आशीष कुमार के रूप में हुई है। दोनों छात्र मैट्रिक के स्टूडेंट थे और सिपाही भर्ती की कड़ी तैयारी कर रहे थे। रोज की तरह गुरुवार सुबह करीब 6 बजे वे अपने अन्य साथियों के साथ दौड़ लगाने निकले थे।

इसी दौरान एक बेकाबू हाईवा ने सड़क किनारे दौड़ रहे रंजन और आशीष को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उन्हें तुरंत नजदीकी य्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने एक छाः हीं मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया

हादसे के बाद हाईवा चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

मृतक रंजन कुमार के पिता हुलास सिंह का कहना है कि उनका बेटा पुलिस भर्ती को लेकर बेहद मेहनती और संकल्पित था। वह अक्सर कहा करता था कि "पापा, देखना एक दिन वर्दी पहनकर घर लौटूंगा।" बेटे के इस सपने के साथ ही परिवार की सारी उम्मीदें भी इस हादसे में टूट गईं।

घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने अज्ञात हाईवा और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया है। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और ल नाही से वाहन चलाने के खतरे को उजागर करता है