इंडियन रेलवे एक बार फिर पत्थरबाजों की हरकतों से परेशान है। बिहार में तीन दिनों के भीतर दूसरी बार अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया गया है। ताजा मामला शनिवार का है, जब समस्तीपुर और दुबहा स्टेशन के बीच वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंके गए। इस घटना में ट्रेन की चेयर कार का एक शीशा टूट गया। राहत की बात यह रही कि जिस सीट पर यात्री बैठे थे, उन्हें कोई चोट नहीं आई और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी आरपीएफ हरकत में आ गई है। टीम बनाकर इलाके की छानबीन शुरू कर दी गई है और दोषियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय संपत्ति के लिए भी गंभीर खतरा हैं।
बताया जा रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर समस्तीपुर से रवाना हुई थी और सुबह 10 बजकर 13 मिनट पर मुजफ्फरपुर पहुंची। इसी दौरान दुबहा के पास पत्थरबाजी की घटना हुई। बाद में दानापुर में ट्रेन के क्षतिग्रस्त शीशे को दुरुस्त कर दिया गया।
गौरतलब है कि इससे पहले गोरखपुर–पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस पर भी पत्थरबाजी की गई थी। उस मामले में तीन नाबालिगों को पकड़ा गया था, जिन्होंने सिर्फ सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए ट्रेन पर पत्थर फेंके थे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
रेलवे प्रशासन ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि वे ऐसी हरकतों से बाज आएं और राष्ट्र की संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं। सुरक्षा एजेंसियां लगातार निगरानी बढ़ा रही हैं, लेकिन सवाल यही है कि आखिर कब तक शरारती तत्व यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करते रहेंगे?