1 जनवरी से पटना के चिड़ियाघर में होने जा रहा है भारी जमावड़ा। नए साल के दिन पटना जू में ऐसी भीड़ उमड़ने वाली है कि पूरा प्रबंधन हाई अलर्ट मोड में आ गया है। और उसी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए इस बार बड़ा फैसला लिया गया है। चिड़ियाघर का टिकट तीन गुना महंगा कर दिया गया है। वयस्कों के लिए 50 की जगह 150 रुपये, और बच्चों के लिए 20 की जगह 60 रुपये। यह बढ़ा हुआ रेट सिर्फ एक दिन—1 जनवरी के लिए लागू रहेगा।
हर साल नए साल पर पटना जू में पैर रखने की जगह नहीं रहती। भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि मुख्य गेट से लेकर चिड़ियाघर के अंदर तक लोग धीरे-धीरे रेंगते हुए चलते हैं। इसी अव्यवस्था को रोकने के लिए इस बार प्रबंधन ने पहले से मोर्चा संभाल लिया है। सामान्य दिनों में जहां सिर्फ चार टिकट काउंटर चलते हैं, वहीं 1 जनवरी को 10 अतिरिक्त काउंटर लगाए जाएंगे। यानी कुल 14 काउंटर—ताकि लाइनें छोटी रहें और लोग बिना धक्का-मुक्की के अंदर प्रवेश कर सकें।
चिड़ियाघर के निदेशक हेमंत पाटिल ने कहा है कि इस बार सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और प्रवेश की रफ्तार—इन तीनों पर खास जोर रहेगा। गेट पर अतिरिक्त स्टाफ, पूरे परिसर में सीसीटीवी मॉनिटरिंग, और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी।
भीड़ कम करने के लिए इस बार एक और बड़ा कदम उठाया गया है—25 दिसंबर से ऑनलाइन और ऑफलाइन एडवांस टिकट बुकिंग शुरू होगी। लोग पहले से टिकट ले सकेंगे और जू पहुंचते ही सीधे गेट पर स्कैन कर प्रवेश पा सकेंगे। पार्किंग की अलग-अलग लेन बनाई जा रही हैं ताकि वाहनों के कारण जाम न लगे।
केवल जू ही नहीं—पटना का ईको पार्क भी नए साल पर सबसे ज्यादा भीड़ खींचने वाले स्थानों में शामिल है। यहां भी 1 जनवरी को टिकट के दाम बढ़ाए गए हैं। वयस्कों के लिए 20 की जगह 50 रुपये और बच्चों के लिए 10 की जगह 25 रुपये। सुरक्षा, सफाई और महिला सुरक्षा के लिए अतिरिक्त टीमें तैनात रहेंगी।
इसी तरह वीर कुंवर सिंह पार्क, नवीन सिन्हा पार्क समेत शहर के कई बड़े पार्कों में भी एक दिन के लिए बढ़ी हुई दरें लागू होंगी। वयस्कों का टिकट 25 रुपये और बच्चों का 10 रुपये रखा गया है। सामान्य दिनों की तुलना में ये लगभग दोगुनी कीमत है।
नगर निगम, पुलिस और पार्क प्रबंधन तीनों ने संयुक्त रूप से तैयारी पूरी कर ली है। भीड़ कंट्रोल के लिए अतिरिक्त पुलिस बल, महिला सुरक्षा स्क्वॉड, एम्बुलेंस, और फर्स्ट एड यूनिट तैनात रहेंगी। प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा और पूरे परिसर में सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे एडवांस टिकट बुकिंग करें, समय से पहले पहुंचें, भीड़ में धक्का-मुक्की से बचें और सुरक्षा के निर्देशों का पालन करें।
पटना के जू और पार्क नए साल का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। और अंदाजा यही है कि इस बार भी 1 जनवरी को पटना की सड़कें, पार्क और चिड़ियाघर—सब जगह सिर्फ एक ही चीज़ दिखेगी—अत्यधिक भीड़ और नए साल का जबरदस्त उत्साह।