सरस मेला की वजह से लग रहे जाम को देख ट्रैफिक में बदलाव, करगिल चौक पर इस दिन पार्किंग नहीं होगी

सावधान पटना! अगर आप इस वीकेंड गांधी मैदान जाने का मन बना रहे हैं, तो रुकिए! पहले ये खबर देख लीजिए वरना आप घंटों जाम में फंसे रह सकते हैं। सरस मेले की रौनक के बीच पटना की सड़कों पर बड़ा बदलाव हुआ है!"

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 19, 2025, 1:08:00 PM

सावधान पटना! अगर आप इस वीकेंड गांधी मैदान जाने का मन बना रहे हैं, तो रुकिए! पहले ये खबर देख लीजिए वरना आप घंटों जाम में फंसे रह सकते हैं। सरस मेले की रौनक के बीच पटना की सड़कों पर बड़ा बदलाव हुआ है!"

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में चल रहे 'सरस मेले' ने शहर की रफ़्तार पर ब्रेक लगा दिया है। भारी भीड़ को देखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार और रविवार (20-21 और 27-28 दिसंबर) के लिए एक सख्त ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक शहर के कई रास्तों पर नो-एंट्री रहेगी।

गांधी मैदान के चारों ओर उमड़ रही भीड़ और बेतहाशा जाम को देखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली है। 

20-21 और 27-28 दिसंबर को दिन के 12 से रात 8 बजे तक करगिल चौक के पास ऑटो, ई-रिक्शा, रिक्शा की पार्किंग पर रोक रहेगी। ऑटो और ई-रिक्शा रामगुलाम चौक से खुलेंगे और एग्जीबिशन रोड अथवा एसपी वर्मा रोड होते पटना जंक्शन की ओर जाएंगे। करगिल चौक से आने वाली बसें भी एग्जीबिशन रोड होकर जाएंगी। जेपी गोलबंर और कोतवाली टी की ओर से नहीं जाएंगी। हालांकि, यह ट्रैफिक प्लान इमरजेंसी सेवा के वाहनों पर लागू नहीं होगा। सरस मेला का समापन 28 दिसंबर को होगा। करगिल चौक से करीब 1000 ऑटो और ई-रिक्शा अशोक राजपथ होते पटना सिटी और बाकरगंज मोड़ होते पटना जंक्शन जाते हैं। वहीं 500 बसें करगिल चौक और गांधी मैदान बस स्टैंड से खुलती हैं।

अशोक राजपथ से गांधी मैदान की तरफ आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा को डबल डेकर रोड के पास से ही अशोक राजपथ की ओर मोड़ दिया जाएगा। करगिल चौक पर नहीं आएंगे।

जेपी गोलंबर से छज्जूबाग की ओर ऑटो और ई-रिक्शा नहीं चलेंगे।

जेपी गंगा पथ की ओर से आने वाले वाहन चिल्ड्रन पार्क से करगिल चौक की तरफ जाएंगे, लेकिन करगिल चौक से चिल्ड्रन पार्क की तरफ नहीं जाएंगे।

सरस मेला में आने वाले लोगों की गाड़ियां गेट नंबर-12 से प्रवेश कर गेट नंबर-10 के सामने खाली स्थान में लगेंगी। उसके बाद ये गाड़ियां गेट नंबर-10 से निकलकर गांधी मैदान के बाहर जाएंगी।

गांधी मैदान की चारों तरफ पार्किंग नहीं होगी।

गांधी मैदान और आसपास की सड़कों पर दिन के 12 बजे से रात 9 बजे तक दुकानें नहीं लगेंगी।