पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल से सुबह-सुबह एक सनसनीखेज और दहशत फैलाने वाली घटना सामने आई है। अपराधियों की ताबड़तोड़ गोलीबारी से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग दहल उठे। यह वारदात सकसोहरा थाना क्षेत्र के कैमा टाल में हुई, जहाँ बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को निशाना बनाकर फायरिंग की।
मिली जानकारी के अनुसार, तीन अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके पर पहुंचे और एक युवक पर अचानक गोलियां चला दीं। इस हमले में युवक के सिर और कंधे में गोली लगने की बात सामने आई है। घायल युवक की पहचान गोरेलाल यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गोरेलाल यादव सुबह-सुबह अपने खेत की ओर गए थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए।
गोलीबारी की आवाज सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। गंभीर रूप से घायल गोरेलाल यादव को परिजनों और ग्रामीणों की मदद से बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। हालांकि, उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि घायल युवक को दो गोलियां लगी हैं और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। फिलहाल उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।