लालू युग की वापसी? राजद में पुराने नेताओं की हैसियत बढ़ेगी, संजय यादव का कद घटने के आसार

राजद में लालू प्रसाद के पुराने सहयोगियों की हैसियत लौटेगी। सांसद संजय यादव का दायरा पहले की तुलना में सीमित होगा! ये कयास नहीं, राजद के 100 पन्नों की चुनावी समीक्षा रिपोर्ट की समझ है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 05, 2026, 10:14:00 AM

राजद में लालू प्रसाद के पुराने सहयोगियों की हैसियत लौटेगी। सांसद संजय यादव का दायरा पहले की तुलना में सीमित होगा! ये कयास नहीं, राजद के 100 पन्नों की चुनावी समीक्षा रिपोर्ट की समझ है। अब इस पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और नेता तेजस्वी यादव को अंतिम फैसला लेना है। बीते महीने दो हफ्ते तक राजद कार्यालय में गहन मंथन के दौरान चुनाव के हारे प्रत्याशियों और राजद संगठन के प्रमंडल के महत्वपूर्ण नेताओं की राय में ये बातें सामने आई हैं। प्रदेश अध्यक्ष को प्रमंडल प्रभारियों ने समीक्षा बैठकों की बातों, सलाह / सिफारिश रिपोर्ट के रूप में सौंप दी है

रिपोर्ट कहती है कि बीते विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद के पुराने सहयोगियों का किनारे रहना या किनारे रखा जाना भी हार का बड़ा कारण रहा। जिला-प्रखंड संगठन के पुराने नेताओं-कार्यकर्ताओं को चुनावी अभियान में इस्तेमाल नहीं करना राजद को भारी पड़ा। यहां तक कि प्रत्याशी चयन में अहम भूमिका निभाने वाली बाहर की सर्वे टीम ने राजद के स्थानीय कार्यकर्ताओं को अहमियत ही नहीं दी। कई क्षेत्रों में प्रत्याशी घोषणा होने के बाद वहां के स्थानीय नेता-कार्यकर्ता निराश हुए और अपने को चुनावी प्रचार अभियान से किनारे रखा। उन्हें चुनाव में प्रदेश-जिला और संबंधित उम्मीदवार द्वारा पूछा भी नहीं गया

प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी और राष्ट्रीय महासचिव बीनू यादव के समक्ष बैठक में प्रमंडलीय प्रभारियों ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है। राजद अध्यक्ष मकर संक्रांति के पहले दिल्ली से पटना लौटेंगे। वहीं इसी हफ्ते तेजस्वी यादव पटना लौट रहे हैं। वे विदेश से वापस दिल्ली आ चुके हैं। पार्टी नेताओं को इनके बिहार लौटने का इंतजार है। दोनों नेता इस रिपोर्ट को देखेंगे। दरअसल 4 महीने हो गए, पर अबतक राजद की प्रदेश और जिला कमेटी नहीं बनी है। ऐसे में विपक्ष की राजनीति को धार देने के लिए रिपोर्ट के आधार पर जातिगत और सामाजिक समीकरण का ध्यान रखते हुए कमेटियों का गठन किया जाएगा।