बिहार विधानसभा का बजट सत्र जल्द होगा शुरू, इस बार 19 दिनों तक चलेगा सदन

बिहार विधानसभा के आगामी बजट सत्र को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस बार बिहार विधानसभा का बजट सत्र फरवरी महीने में ही शुरू होकर फरवरी में ही समाप्त हो जाएगा।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 13, 2026, 3:55:00 PM

बिहार विधानसभा के आगामी बजट सत्र को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस बार बिहार विधानसभा का बजट सत्र फरवरी महीने में ही शुरू होकर फरवरी में ही समाप्त हो जाएगा। बताया जा रहा है कि बजट सत्र की शुरुआत 2 फरवरी से होगी और यह 27 फरवरी तक चलेगा। इस तरह यह बजट सत्र करीब 19 दिनों का होगा। खास बात यह है कि आमतौर पर मार्च महीने तक चलने वाला बजट सत्र इस बार फरवरी में ही खत्म हो जाएगा।

बिहार विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद एनडीए सरकार वित्तीय वर्ष 2026-27 का बजट सदन में पेश करेगी। यह बजट सत्र कई मायनों में खास माना जा रहा है, क्योंकि यह नई सरकार का पहला बजट होगा। ऐसे में सरकार की प्राथमिकताएं, विकास का रोडमैप और आर्थिक दिशा तय करने वाले फैसले सामने आ सकते हैं।

बजट सत्र के दौरान राज्य की आर्थिक स्थिति, विकास योजनाओं, नई घोषणाओं और पुरानी योजनाओं की समीक्षा पर विस्तार से चर्चा होगी। माना जा रहा है कि भले ही इस बार सत्र को अपेक्षाकृत छोटा रखा गया है, लेकिन सरकार की ओर से कई अहम विधेयक और प्रस्ताव सदन में लाए जा सकते हैं। कुल मिलाकर, यह बजट सत्र बिहार की राजनीति और विकास की दिशा तय करने वाला अहम सत्र माना जा रहा है।