“थावे भवानी मंदिर चोरी कांड: विधायक पप्पू पांडेय बोले—एक-एक सामान होगा बरामद”

गोपालगंज जिले के प्रसिद्ध थावे वाली मंदिर में हुए चोरी कांड को लेकर कुचायकोट विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडेय का बड़ा बयान सामने आया है। विधायक ने इस घटना को गंभीर बताते हुए साफ कहा कि चोर का कोई जाति या धर्म नहीं होता और मां थावे भवानी

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 27, 2025, 6:29:00 PM

गोपालगंज जिले के प्रसिद्ध थावे वाली मंदिर में हुए चोरी कांड को लेकर कुचायकोट विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडेय का बड़ा बयान सामने आया है। विधायक ने इस घटना को गंभीर बताते हुए साफ कहा कि चोर का कोई जाति या धर्म नहीं होता और मां थावे भवानी के दरबार में अपराध करने वाला कोई भी व्यक्ति बच नहीं सकता।

विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि थावे मंदिर चोरी मामले में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी निश्चित है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि चोरी गया मां थावे भवानी का मुकुट, हार और अन्य सभी कीमती सामान जल्द ही बरामद किए जाएंगे। विधायक ने भावुक अंदाज में कहा कि “यह सब मां थावे भवानी की कृपा है। जो भी इस चोरी में शामिल है, वह चाहे जहां भी छिपा हो, मां के क्रोध से कोई नहीं बचेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई व्यक्ति चोरी के सामान को छिपाने या इधर-उधर करने की कोशिश करेगा, तो वह भी कानून के शिकंजे से बाहर नहीं रहेगा। एक-एक वस्तु की बरामदगी होगी और इसमें किसी भी स्तर पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। विधायक ने साफ शब्दों में कहा कि इस मामले में कोई भी अपराधी कानून से ऊपर नहीं है।

इस दौरान विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे ने एक अहम विकासात्मक मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि थावे मैया के नाम पर चेनाब में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। उनका कहना है कि यदि मेडिकल कॉलेज चेनाब में बनता है, तो इलाज के लिए आने वाले मरीज मां थावे भवानी का दर्शन भी कर सकेंगे।

विधायक ने विश्वास जताया कि मां की कृपा से यहां इलाज कराने वाले अधिकांश लोग स्वस्थ होकर लौटेंगे। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज यदि कहीं और बनता है, तो वह लाभ नहीं मिलेगा जो चेनाब में बनने से मिलेगा। थावे मंदिर चोरी कांड को लेकर विधायक के इस बयान से साफ है कि प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर इस मामले को लेकर गंभीरता बनी हुई है।