गोपालगंज में थावे भवानी का 51 लाख का मुकुट चोरी, रस्सी-सीढ़ी से गर्भगृह में घुसे, पुलिस जांच में जुटी

बिहार के गोपालगंज से बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल थावे दुर्गा मंदिर में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 18, 2025, 11:24:00 AM

बिहार के गोपालगंज से बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल थावे दुर्गा मंदिर में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंदिर प्रशासन और श्रद्धालुओं के अनुसार, बीती देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुसकर मां दुर्गा की प्रतिमा से सोने-चांदी का मुकुट, हार, छतरी और अन्य कीमती आभूषण चोरी कर लिए। चोरों ने मंदिर परिसर में लगे लॉकर को तोड़कर चोरी को अंजाम दिया, जिससे मंदिर प्रशासन और श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश फैल गया।

चोरों ने मंदिर के अंदर रखे लॉकर (दानपेटी) को भी निशाना बनाया। चोर 50 किलो की दानपेटी उठाकर अपने साथ ले गए। 251 ग्राम सोने के मुकुट की कीमत 51 लाख है। इसके साथ जेवरात, चांदी का छत्र, दान पेटी भी चोरी हुई है। जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।

वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दो चोर नजर आ रहे हैं। एक ने काले मफलर से अपना चेहरा ढंक रखा है, वहीं दूसरे ने टोपी पहन रखी थी। एक ने चप्पल नहीं पहनी हुई है।

वारदात से श्रद्धालुओं में गुस्सा है। चोर सीढ़ी और रस्सी के सहारे मंदिर में घुसे थे। मंदिर से सटी छत से सीढ़ी लगाई गई थी। एक चोर के हाथ में कटर है, जिससे ताला काटा गया।

सीसीटीवी में दिख रहा है कि चोर दानपेटी और मां के जेवर ले जा रहे हैं। उस समय कोई भी सुरक्षा कर्मी वहां नहीं दिखा। इस दौरान वहां तैनात सुरक्षा कर्मी सोते रहे।

गौरतलब है पिछले साल झारखंड के एक व्यवसायी ने मां थावे वाली को 251 ग्राम वजन का सोने का मुकुट चढ़ाया था। जिसकी कीमत करीब 51 लाख रुपये मूल्य है। इसके साथ ही चोर सोने और चांदी के हार और चांदी का छत्र भी चुरा ले गए।