तेजस्वी यादव का तंज- 7 लाख करोड़ की घोषणाएं, नीतीश बताएँ पैसा कहां से आएगा?

राजद नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार से पूछा कि जिन घोषणाओं की बात की जा रही है, उन्हें पूरा करने के लिए अगले साल लगभग 7 लाख करोड़ रुपए कहां से आएंगे।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Sep 29, 2025, 4:39:00 PM

राजद नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार से पूछा कि जिन घोषणाओं की बात की जा रही है, उन्हें पूरा करने के लिए अगले साल लगभग 7 लाख करोड़ रुपए कहां से आएंगे। अभी बिहार की तिजोरी से प्रतिदिन 65 करोड़ रुपए सूद भुगतान हो रहा है। उन्होंने कहा कि नई सरकार के लिए ये योजनाएं बोझ हो सकती हैं।

तेजस्वी ने कहा कि जब उनकी सरकार आएगी, तो वे अपने तरीके से काम करेंगे। उनसे पूछा गया कि क्या सरकार बनने पर इन योजनाओं को लागू करना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि उनकी अपनी योजनाएं होंगी और वे रेवेन्यू जेनरेट करने पर काम करेंगे। सरकार द्वारा विज्ञापन पर हजारों करोड़ रुपए लुटाए जा रहे है। बिहार भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के टाईम बम पर बैठा हुआ है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, सांसद सुरेन्द्र यादव, संजय यादव और अभय कुशवाहा भी उपस्थित थे।

तेजस्वी ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचारियों की सूची तैयार की जा रही है। जल्द ही यह सार्वजनिक की जाएगी। पीएम और सीएम ने भ्रष्टाचार पर समझौता कर लिया है। पूछा कि घोटालों पर अब पीएम चुप क्यों हैं। सीबीआई और ईडी कहां हैं।

कैसे करेंगे काम... तेजस्वी ने कहा कि सीएम बताएं कि बजट का प्रबंधन कैसे करेंगे। बिहार का बजट 3.95 लाख करोड़ है। इसमें से 2 लाख करोड़ कमिटेड एक्सपेंडीचर है। विकास के लिए 1.95 लाख करोड़ रुपए हैं। पीएम ने मई 2025 से सितम्बर 2025 तक 1.15 लाख करोड़ की योजनाओं की घोषणा की है।

हम करेंगे... तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार आने

पर महिलाओं को सालाना 30 हजार दिए जाएंगे। हर महीने 2500 रुपए देंगे। हमारी सरकार में हर तबके का ध्यान रखा जाएगा। शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करेंगे। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएंगे।

जनता षड्यंत्र में नहीं फंसेगी

तेजस्वी ने कहा कि षड्यंत्र में बिहार की जनता फंसने वाली नहीं है। एनडीए ने 20 साल में एक महिला को सालाना सिर्फ 500 रुपए दिए। इसका मतलब महीने का 41.66 रुपए और दिन का 1.38 रुपए।