डीजल चोरी के आरोप पर भड़के संजय जायसवाल- प्रशांत किशोर माफी मांगें, नहीं तो मानहानि का केस करूंगा

बीजेपी सांसद ने आज डीजल चोरी के आरोपों पर प्रेस कॉनफ्रेंस बुलाई. जहां उन्होंने तमाम जरूरी दस्तावेजों के साथ अपनी सफाई पेश की.

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Sep 29, 2025, 4:59:00 PM

जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोरऔर बेतिया से बीजेपी सांसद संजय जायसवाल आमने-सामने आ गए हैं. बीजेपी सांसद ने आज डीजल चोरी के आरोपों पर प्रेस कॉनफ्रेंस बुलाई. जहां उन्होंने तमाम जरूरी दस्तावेजों के साथ अपनी सफाई पेश की. उन्होंने दावा किया कि उनके ऊपर लगे तमाम आरोप झूठे और मनगढ़ंत हैं. लिहाजा पीके को उनसे माफी मांगनी होगी.

बेतिया सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि दो दिन पहले मेयर गरिमा देवी सिकारिया के पति रोहित सिकारिया उनके पास आए और सभी कागजात दिखाए. मेयर ने आठ बिंदुओं की जांच के लिए पत्र लिखा था लेकिन जब पटना से सीनियर आईएएस मनोज कुमार जांच करने आए तो पेट्रोल पंप पर डीजल चोरी का आरोप लगाए और उन्होंने 15 गाड़ियों में डीजल भराई में अनियमितता पर सवाल उठाए. जांच में 15 गाड़ियों में डीजल का बिल के साथ जीएसटी की मांग की, इस पर नगर निगम ने 5 बार बैठक कर पेट्रोल पंप बदलने की मांग की.

संजय जायसवाल ने सख्त तेवर में कहा कि नगर आवास विभाग का आईएएस मनोज कुमार नहीं जानता है कि पूरे देश में डीजल-पेट्रोल पर जीएसटी नहीं लगता है. इस अधिकारी के खिलाफ मैं दिल्ली तक जाऊंगा. वह आईएएस नहीं हो सकता है, वह प्रमोटी होगा नहीं तो 'गदहा' होगा.

संजय जायसवाल ने कहा कि उन पर जो आरोप लगाया गया है कि मेरा पेट्रोल पंप है या मेरा भाई के नाम है, यह दोनो गलत है. इसके साथ ही जो मुझ पर आरोप लगाया गया है कि पेट्रोल पंप के चलते एलाइनमेंट चेंज किया गया है, वह भी सरासर गलत है. उस पर हम राष्ट्रीय राजमार्ग से आरटीआई से जवाब मांगा है, जो बेबुनियाद है.

बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि मैंने पहले ही प्रशांत किशोर पर क्रिमिनल केस किया है. मेरे ऊपर लगे तमाम आरोप गलत है. लिहाजा उनको अपने दोनों आरोपों के लिए माफी मांगनी होगी. अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो जल्द ही मानहानि का भी मुकदमा करेंगे.