सम्राट चौधरी का नाम लेकर युवक की पिटाई, वायरल वीडियो पर पटना पुलिस का एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी का नाम लेकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने के मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस वायरल वीडियो केस में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 05, 2026, 6:07:00 PM

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी का नाम लेकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने के मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस वायरल वीडियो केस में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 31 दिसंबर की रात पटना के कंकड़बाग इलाके में स्थित विशाल मेगा मार्ट की बताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मॉल में सामान सप्लाई करने वाले रशीद इकबाल और सफाई कर्मी गौरव गिरी के रूप में हुई है। दोनों पर आरोप है कि इन्होंने मॉल परिसर के अंदर एक युवक को कमरे में बंद कर न सिर्फ पीटा, बल्कि उसे जान से मारने और उंगली काटने की धमकी भी दी।

सोशल मीडिया पर वायरल 54 सेकेंड के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लाल रंग की हुडी पहने युवक को काले रंग का ब्लेजर पहने एक शख्स बेरहमी से पीट रहा है। इस दौरान आरोपी कहता है—“तुम्हारा हाथ काट देंगे, हम बीजेपी के एंटी हैं।” कमरे में मौजूद अन्य लोग तमाशबीन बने बैठे रहते हैं, जबकि पीड़ित युवक हाथ जोड़कर लगातार माफी मांगता नजर आता है।

वीडियो में आरोपी कटर यानी ब्लेड निकालकर पीड़ित का हाथ पकड़ लेता है और उंगली काटने की धमकी देता है। युवक गिड़गिड़ाते हुए कहता है कि उसका करियर खराब हो जाएगा और वह जुर्माना भरने को तैयार है, लेकिन 10 गुना फाइन नहीं दे सकता। इस पर वहां मौजूद दूसरा व्यक्ति कहता है कि “तू 10 गुना ही देगा, इसलिए तेरा वीडियो बनाया जा रहा है।”

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। शुरुआत में मामला बोरिंग रोड क्षेत्र का बताया गया, लेकिन जांच के बाद यह कंकड़बाग थाना क्षेत्र का निकला। कंकड़बाग थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस घटना के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल थे और वीडियो बनाने का मकसद क्या था।