बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी। कई इलाकों में जलजमाव से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लेकिन सबसे बड़ी घटना मीठापुर इलाके में सामने आई, जहां बारिश के बीच सड़क धंस जाने से दो पिकअप गाड़ियां पलट गईं।
यह हादसा शनिवार सुबह दयानंद स्कूल के पास, मीठापुर पुल के नीचे हुआ। जानकारी के मुताबिक, लगातार बारिश से सड़क के नीचे की मिट्टी बह गई, जिससे डामर की परत अचानक धंस गई। देखते ही देखते करीब 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया। इसी दौरान वहां से गुजर रही दो पिकअप गाड़ियां अचानक धंसी सड़क में फंसकर पलट गईं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। गाड़ियों में लदा सामान निकाला गया और किसी तरह वाहनों को हटाया गया। हादसे के बाद इस मार्ग पर आवागमन रोक दिया गया है।
चौंकाने वाली बात यह है कि यह सड़क महज तीन साल पहले ही बनी थी। अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी जल्दी सड़क कैसे धंस गई? स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस घटना ने नगर निगम और ठेकेदारों की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।