अगर आप पुरुष हैं और ट्रेन में महिला बोगी में सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। रेलवे ने ऐसे यात्रियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का फैसला किया है। अब महिला बोगी में यात्रा करते पकड़े जाने पर न सिर्फ जुर्माना लगाया जाएगा, बल्कि कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। रेलवे का साफ कहना है कि नियमों का उल्लंघन अब किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों की निगरानी के लिए एक स्पेशल टीम गठित की जा रही है। यह टीम इसी साल मार्च महीने से काम करना शुरू करेगी। खास बात यह है कि यह टीम किसी भी समय, किसी भी ट्रेन में अचानक जांच के लिए पहुंच सकती है और महिला बोगियों की निगरानी करेगी।।
पूर्व मध्य रेल के पांच डिवीजनों में यह विशेष व्यवस्था लागू की जाएगी। यदि कोई पुरुष यात्री महिला बोगी में बैठा हुआ पाया गया, तो स्पेशल टीम उसे नजदीकी हॉल्ट या स्टेशन पर उतार देगी। इसके बाद उस पर जुर्माना लगाया जाएगा और नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पटना जंक्शन, पाटलिपुत्र जंक्शन, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, दानापुर जंक्शन समेत अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर महिला बोगियों की विशेष निगरानी की जाएगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, खासतौर पर उन एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों पर नजर रखी जाएगी जो पटना से गुजरती हैं या वहीं से खुलती हैं। दरअसल, बार-बार चेतावनी के बावजूद कई पुरुष यात्री महिला बोगियों में सफर करते पाए जाते हैं और कई मामलों में समय पर कार्रवाई नहीं हो पाती थी।
महिला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 139 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिस पर महिलाएं तुरंत शिकायत दर्ज करा सकती हैं। रेलवे का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी उद्देश्य से यह सख्त कदम उठाया गया है।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और सुरक्षित व सुगम यात्रा में सहयोग करें।